महाराजगंज में भाजपा नेता का नोटों के बंडल संग वीडियो वायरल, राजनीतिक हलचल तेज

महाराजगंज में भाजपा नेता का नोटों के बंडल संग वीडियो वायरल, राजनीतिक हलचल तेज

उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में भाजपा के एक स्थानीय नेता का 500 रुपये के नोटों के बंडलों के साथ वीडियो सामने आने के बाद सियासी और प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है। वीडियो में नेता कमरे के भीतर फर्श पर रखे नोटों के बंडलों को मोबाइल फ्लैश की रोशनी में देखते नजर आ रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बताया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहे व्यक्ति भाजपा के जिला मंत्री गौतम तिवारी हैं। वीडियो सामने आते ही इसे हवाला, काले धन और भ्रष्टाचार से जोड़कर तरह-तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं।

भाजपा नेता ने आरोपों को बताया साजिश
वीडियो वायरल होने के बाद गौतम तिवारी ने सफाई देते हुए कहा है कि वीडियो में दिख रहा पैसा नकली है। उनका दावा है कि कुछ तंत्र-मंत्र करने वालों ने जमीन दिलाने के नाम पर उनसे करीब डेढ़ करोड़ रुपये ठग लिए थे। पैसे वापस न करने पड़ें, इसलिए वही लोग नकली नोटों के साथ वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल कर रहे हैं।

हालांकि, गौतम तिवारी यह स्पष्ट नहीं कर पाए कि वीडियो कब और कहां का है। उनका कहना है कि पूरे मामले की जांच पुलिस करेगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

पुलिस को नहीं मिली शिकायत
महाराजगंज पुलिस का कहना है कि अभी तक इस मामले में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। शिकायत मिलने पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

कांग्रेस ने साधा निशाना
मामले को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा है। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने वीडियो साझा करते हुए सवाल उठाया कि महाराजगंज के भाजपा जिला मंत्री के कमरे में नोटों के बंडल दिखाई दे रहे हैं, लेकिन जांच कौन करेगा। उन्होंने भाजपा प्रदेश नेतृत्व, वित्त राज्य मंत्री और महाराजगंज के सांसद पंकज चौधरी से सवाल किया कि प्रवर्तन निदेशालय इस मामले में कब कार्रवाई करेगा।

फिलहाल वीडियो की सच्चाई और उसमें दिख रहे पैसों की वैधता जांच का विषय बनी हुई है।