टूट गए सभी रिकॉर्ड, पहली बार 3 लाख के पार पहुंची चांदी

टूट गए सभी रिकॉर्ड, पहली बार 3 लाख के पार पहुंची चांदी

नई दिल्ली। चांदी की कीमतों (Silver Prices ने 19 जनवरी को तेजी का नया शिखर छू लिया। एमसीएक्स पर गोल्ड फ्यूचर का भाव 3 लाख के पार निकल गया है। मजबूत इन्वेस्टर डिमांड और पॉजिटिव ग्लोबल ट्रेंड्स के चलते सोमवार को चांदी की कीमतें बढ़कर पहली बार वायदा कारोबार में 3 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड स्तर को पार कर गईं। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर, मार्च डिलीवरी के लिए चांदी का वायदा भाव 13,553 रुपये या 4.71 प्रतिशत बढ़कर 3,01,315 रुपये प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। इन 2 वजहों से उछला चांदी का भाव मार्केट एनालिस्ट्स ने कहा कि मजबूत इंडस्ट्रियल डिमांड और अमेरिकी डॉलर में कमजोरी के चलते चांदी की कीमतों में उछाल आया है, जो हाल के दिनों में सोने से बेहतर प्रदर्शन कर रही है। इंटरनेशनल मार्केट में, मार्च सिल्वर फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट USD 5.81, यानी 6.56 परसेंट बढ़कर USD 94.35 प्रति औंस के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया।