बेटे को न्याय दिलाने सिटी कोतवाली के सामने धरने पर बैठे तहसीलदार

बेटे को न्याय दिलाने सिटी कोतवाली के सामने धरने पर बैठे तहसीलदार

 सारंगढ़ सिटी कोतवाली के सामने उस समय हड़कंप मच गया, जब कोरबा में पदस्थ तहसीलदार बंदे राम भगत धरने पर बैठ गए। तहसीलदार ने कलेक्टर के गार्ड पर अपने पुत्र राहुल भगत के साथ गालीगलौज और मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया है।

तहसीलदार के अनुसार, यह घटना 20 जनवरी की है, जब कलेक्टर के गार्ड ने उनके पुत्र के साथ मारपीट की, जिससे राहुल भगत के कान का पर्दा फट गया। इसके बावजूद 48 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी सारंगढ़ सिटी कोतवाली पुलिस ने न तो एफआईआर दर्ज की और न ही कोई ठोस कार्रवाई की।

तहसीलदार बंदे राम भगत का कहना है कि वे लगातार पुलिस से शिकायत कर रहे हैं, लेकिन उन्हें सिर्फ एक थाने से दूसरे थाने के चक्कर लगवाए जा रहे हैं। न्याय न मिलने से आहत होकर उन्होंने सिटी कोतवाली के सामने धरने का रास्ता अपनाया है।

धरने की सूचना मिलते ही थाना परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। खबर लिखे जाने तक तहसीलदार धरने पर डटे हुए हैं और पुलिस की ओर से एफआईआर को लेकर कोई आधिकारिक कार्रवाई सामने नहीं आई है। मामला अब जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के लिए संवेदनशील बनता जा रहा है।