माटी पहाड़–जशपुर मार्ग पर यात्री बस पलटी, बड़ा हादसा टला

माटी पहाड़–जशपुर मार्ग पर यात्री बस पलटी, बड़ा हादसा टला

माटी पहाड़ छर्रा से जशपुर जा रही एक यात्री बस रविवार को अकीरा से तपकरा के बीच बाघमारा के पास अनियंत्रित होकर पूरी तरह पलट गई। हादसे में बस के सभी चक्के ऊपर हो गए। बस में उस समय करीब 35 से 40 यात्री सवार थे। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में किसी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस तेज रफ्तार में थी। इसी दौरान सड़क पर अचानक एक कुत्ता आ गया। चालक ने कुत्ते को बचाने का प्रयास किया, जिससे बस का संतुलन बिगड़ गया और वाहन सड़क पर पलट गया। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

स्थानीय लोगों और राहगीरों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया। कई यात्रियों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें आनन-फानन में निजी वाहनों से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला।

स्थानीय लोगों ने आपातकालीन सेवाओं की धीमी प्रतिक्रिया पर नाराजगी जताई। उनका आरोप है कि घटनास्थल से फरसाबहार की दूरी मात्र 10 किलोमीटर है, इसके बावजूद 108 एंबुलेंस को मौके पर पहुंचने में करीब डेढ़ घंटे लग गए। इस मामले को लेकर प्रशासन से बेहतर व्यवस्था की मांग की जा रही है।