ब्रिज मरम्मत के चलते रेल यातायात प्रभावित, 2 दिन 6 पैसेंजर ट्रेनें रद्द

ब्रिज मरम्मत के चलते रेल यातायात प्रभावित, 2 दिन 6 पैसेंजर ट्रेनें रद्द

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेल मंडल में रेलवे ब्रिज की मरम्मत के कारण दो दिनों तक ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा, जिससे रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

इस दौरान छत्तीसगढ़ की छह मेमू पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। 17 और 18 जनवरी को बिलासपुर–रायगढ़–बिलासपुर तथा बिलासपुर–कोरबा–बिलासपुर सेक्शन की मेमू लोकल ट्रेनें नहीं चलेंगी, जिससे प्रतिदिन ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

बिलासपुर रेल मंडल के कोटमीसोनार–जयरामनगर सेक्शन के बीच किलोमीटर 700/32 से 701/02 में स्थित रेलवे ब्रिज क्रमांक 12 में आवश्यक मरम्मत कार्य किया जाना है।

इसी कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा ट्रैफिक ब्लॉक लेकर कार्य किया जाएगा। इसके चलते कुछ ट्रेनें रद्द रहेंगी, जबकि कुछ गाड़ियों की गति भी अस्थायी रूप से धीमी रहेगी।

रेलवे के अनुसार 17 एवं 18 जनवरी को रायगढ़ से चलने वाली 68737 रायगढ़–बिलासपुर मेमू पैसेंजर, बिलासपुर से चलने वाली 68738 बिलासपुर–रायगढ़ मेमू पैसेंजर, 68736 बिलासपुर–रायगढ़ मेमू पैसेंजर, कोरबा से चलने वाली 68731 कोरबा–बिलासपुर मेमू पैसेंजर तथा बिलासपुर से चलने वाली 68732 बिलासपुर–कोरबा मेमू पैसेंजर रद्द रहेंगी। वहीं 18 एवं 19 जनवरी को रायगढ़ से चलने वाली 68735 रायगढ़–बिलासपुर मेमू पैसेंजर भी रद्द रहेगी।

रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पूर्व ट्रेनों की स्थिति की जानकारी लेकर ही सफर करें।